गाजीपुर। पेंशन बचाओ मंच अटेवा भाँवरकोल के ब्लॉक अध्यक्ष मु. आलिम हुसैन ने भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को नकारते हुए कहा कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन (OPS) से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। 25 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर बेसिक सेलरी का 50 प्रतिशत और डीए मिले ने वाला है परन्तु 25 वर्ष से एक माह भी कम हो तो महज 10 हजार पेंशन मिलने का प्राविधान है, इस प्रकार सरकार कर्मचारियों में फूट डालने की नीति लेकर आई है। यदि सरकार कर्मचारियों के दर्द को समझती है तो हूँ-ब-हूँ पुरानी पेंशन क्यों नहीं बहाल कर देती है। हम सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष कर रहे थे और बहाल होने तक संघर्ष करते रहेंगे। प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर तथा जिलाध्यक्ष सरफराज खान के निर्देशन में अटेवा को मजबूत करने के लिए भाँवरकोल में भी सदस्यता अभियान जोरों पर है। हम सरकार के सामने और मजबूती से पुरानी पेंशन बहाली की माँग उठाते रहेंगे। हम सभी कर्मचारियों को UPS कत्तई मंजूर नहीं है।