अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

धूमधाम से मनाया जा रहा है करवा चौथ का पर्व

भांवरकोल (गाजीपुर ) क्षेत्र में महिलाओं द्वारा गुरुवार को करवाचौथ का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज तड़के सरगी खाकर महिलाओं ने करवा चौथ के व्रत का शुभारंभ किया। सरगी की थाली में फल, मिठाईयां और ड्रायफ्रूट्स होते हैं। वैसे तो करवा चौथ की सरगी सास अपनी बहू को देती है, लेकिन उनके नहीं होने पर जेठानी, बहन या फिर कोई भी खुद से बड़ी महिला इसे आपको दे सकती हैं।सरगी को सूर्योदय से पहले खाया जाता है। इसके बाद कोई भी सुहागिन चांद की पूजा हो जाने तक निर्जला उपवास रखती हैं। रात में चांद की पूजा करने के बाद महिलाएं अपना व्रत खोलती हैं। करवा चौथ का व्रत सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु, स्वास्थ्य, अखंड सौभाग्य और सुख-समृद्धि के लिए करती हैं।क्षेत्र में रात 8 बजकर 07 मिनट पर चंद्रोदय का समय बताया गया है, लेकिन आज हो रही बादल ने जरूर थोड़ी सी चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि अगर बादल छाए रहे, तो चांद का दीदार करने में मुश्किल आएगी।