शांभवी ब्यूटी सैलून एंड मेकअप स्टूडियों का शुभारंभ
गाजीपुर। फैशन के दौर में महिलाएं अब सिर्फ स्वयं का मेकअप नहीं करना चाहती बल्कि इसे अब स्वरोजगार बनाकर खुद और अन्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की इच्छा रखती हैं और यह सब ब्यूटी पार्लर के माध्यम से इस तरह के कार्यों का अंजाम दे रही है साथ ही साथ अन्य महिलाओं और युवतियों को ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वावलंबी बना रही हैं इसी कड़ी में गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के आलम पट्टी शाह आलम पोखरा के पास शांभवी ब्यूटी सैलून एंड मेकअप स्टूडियो का शुभारंभ किया गया है जहां पर दुल्हनों का मेकअप ,हेयर कटिंग, ब्लीच, फेशियल ,थ्रेडिंग, वैक्सिंग के साथ ही साथ ब्यूटीशियन कोर्स ,मेहंदी कोर्स आदि भी कराए जाने का कार्य शुरू किया है । संचालीका संदीप कुशवाहा ने बताया कि इस ब्यूटी पार्लर के माध्यम से वह स्वयं के साथ ही साथ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ट्रेनिंग देने का कार्य करेगी और उन्हें 6 महीने का ट्रेनिंग करने के पश्चात उन्हें अपनी संस्था के माध्यम से सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराएंगी जिससे उनके यहां ट्रेनिंग ली हुई महिलाएं एवं युवतियां खुद की स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सके।