गाजीपुर । यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बयान दिया है।उन्होने अयोध्या रेप काण्ड पर अखिलेश यादव के डीएनए टेस्ट की मांग के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश मे सपा,बसपा की सरकार नही है।स्वतंत्र देव ने कहा कि योगी शासन मे जो दोषी है,उसको कोई नही बचा सकता।स्वतंत्र देव ने कहा कि कानून से खिलवाड़़ करने वाले के साथ सख्त कार्यवाही होती है।राहुल गांधी से जाति पूछने के सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वो स्वयं सब से जाति पूछते हैं।उनसे पूछा गया है तो उन्हे जवाब देना चाहिये।मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गाजीपुर के दौरे पर थे।इस दौरान उन्होने विभागीय अफसरों के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक की,और स्थलीय निरीक्षण किया।