गाजीपुर। जनपद मुख्यालय से 40 किमी दूर जोगामुसाहिब गांव में प्राचीन शिव-मंदिर का नव-निर्माण हो रहा है ।महादेव की कृपा और प्रेरणा स्वरूप ग्राम वासियों में अत्यंत उत्साह तथा सहयोग का भाव उत्पन्न हुआ है।मंदिर पुनर्निर्माण की प्रक्रिया के लिए एक संचालन समिति का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष श्री संतोष राय तथा सचिव वेद प्रकाश राय मिंटू हैं।समिति के वरिष्ठ सदस्यों में  अनिल कुमार राय, संतोष राय, कृष्णा कांत राय, बृज बिहारी राय, रविशंकर राय, वेदप्रकाश राय, अनिल मिश्रा, सुभाष राय, अभिषेक राय, बच्चूलाल यादव , बब्लू राय, प्रशांत राय, हरेंद्र राय आदि शामिल हैं. समिति के वरिष्ठ सदस्य  अनिल राय ने बताया कि समस्त ग्राम जन इस महायज्ञ में अपनी उल्लेखनीय सहभागिता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनश्रुतियों के मुताबिक जोगमुसहिब गांव का यह शिव- मंदिर कोई 100 साल पहले से स्थापित है। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर पुनर्निर्माण वरिष्ठ ग्रामजनो की देखरेख में राजस्थान के अनुभवी कारीगरों द्वारा कराया जा रहा है। अनुमान है कि पुनर्निर्माण का कार्य एक माह में पूर्ण हो जाएगा।आदर्श इंटर कालेज, जोगामुसहिब के पूर्व प्रधानाचार्य  योगेंद्र नारायण राय,  हृदय नारायण राय,  जगनारायण राय तथा  रामबचन राय जैसे सुहृद जन मंदिर निर्माण / पुनर्निर्माण कार्यक्रम का मार्गदर्शन कर रहे हैं।