भांवरकोल (गाजीपुर ) बचाओ, बचाओ, की आवाज पर दौड़े आपदा मित्र,, सब कुछ इतना संजीव था की दुविधा में पड़ गए लोग। शासन के निर्देश के क्रम में बाढ़ राहत की पूर्व तैयारी के क्रम में उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद  मनोज पाठक के नेतृत्व में शेरपुर कला गंगा घाट पर बाढ़ से बचाव की पूर्व तैयारी मार्क डील किया गया। यहां गंगा में डूब रहे तीन लोगों को बचाकर स्वास्थ्य विभाग की मदद से एम्बुलेंस से अस्पताल भेजने का सजीव चित्रण किया गया इसके अलावा सर्पदंश के समय क्या करना चाहिए ,बाढ़ में और कौन-कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए आदि पर उपजिलाधिकारी  एवं अन्य विभाग के लोगों द्वारा जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, पंचायती राज विभाग ,ग्राम विकास ,पुलिस विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।आज हो रहे मार्क डील के नोडल अधिकारी के रूप में  ए0 के0 श्रीवास्तव ए0 ई 0 सिंचाई विभाग रहे। आज के मांक डील में मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी मु 0बाद  अतर सिंह तहसीलदार  राम जी राम बीडीओ भावरकोल रामकृपाल यादव सचिव शेरपुर सूर्यभान राय,लेखपाल प्रशांत सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय, ओम प्रकाश राय मुन्ना,पूर्व प्रधान जय प्रकाश राय, आशुतोष राय उपेंद्र राय ज्ञानेंद्र पहलवान ,सोनू राय मछुआ समाज के लोग सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाग लिया ।