गाजीपुर। नगर के स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार  को महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों तथा एनसीसी- 92 बटालियन के कैडेटों द्वारा वृहद पौधरोपण जनआंदोलन अभियान के तहत पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए महाविद्यालय के प्रांगण में 200 पौधों का रोपण एक साथ किया गया। इस पौधरोपण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को शुभकामना संदेश देते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ. वी के राय ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को आज के परिवेश में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी, उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा। महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ विलोक सिंह ने बताया कि शासन द्वारा महाविद्यालय को 780 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट को रक्षा मद से 280 पौधे एवं शिक्षा मद से 500 पौधे आबंटित किए गए हैं । वन कैडेट वन ट्री ड्राइव के अतर्गत कैडेट, छात्र छात्राओं को जियोटैगिंग करने का तरीका बताया गया और रोपित सभी पौधे की जियोटैगिंग कैडेट द्वारा की गई । एनसीसी यूनिट द्वारा जुलाई के प्रथम सप्ताह में वृक्षारोपण का तय लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया गया है । पौधरोपण का दूसरा चरण माह अगस्त में संचालित किया जाएगा। डॉ. विलोक सिंह ने कैडेटों में जोश भरते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस का इस वर्ष का थीम भूमि पुनर्स्थापना, मरुस्थलीकरण और सूख से निपटने की क्षमता निर्धारित की गई है। जंगलों को नया जीवन देकर, पेड़-पौधे लगाकर, बारिश के पानी को संरक्षित करके और तालाबों के निर्माण करने से हम पारिस्थितिकी तंत्र को फिर से रिस्टोर कर सकते हैं। सीनियर कैडेट चंदन चौधरी ने बताया कि प्रकृति के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इस कार्यक्रम में ग्रीन सेल्फी’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कैडेट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इकोसिस्टम रेस्टोरेसन विषय पर अपनी सेल्फी जमा की। शिक्षक कर्मचारियों एवं कैडेट ने पृथ्वी पर बेहतर जीवन यापन के लिए बायो-डाइवर्सिटी संरक्षण का प्रयास जारी रखने की शपथ ली एवं वनमित्र होने का सन्देश दिया गया। पेड़ लगाने का लो संकल्प प्रकृति को बचाने का यही है विकल्प नारे से प्रांगण गूंज उठा। प्राचार्य शिक्षक कर्मचारी कैडेट छात्र-छात्राओं एवं 92 बटालियन के सीओ कर्नल अनुभव की अभिप्रेरणा से कार्यकम सफल हो पाया ।