गाजीपुर । राइफल क्लब सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने पौधारोपण की विभागवार लक्ष्य व उसके सापेक्ष खुदे गढ्ढों की समीक्षा की। जनपद के अधिक लक्ष्य वाले विभाग ग्राम विकास, कृषि, उद्यान, व अन्य विभागों के द्वारा गढ्ढा खुदान व पौध प्राप्ति के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुए जिन विभागो द्वारा अभी पौधो का उठान नही हुआ है वो तत्काल नर्सरी से पौधो का उठान कर लेने के कड़े निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने वृहद पौधरोपण अभियान को अधिक से अधिक जन सहभागिता के साथ सफल बनाने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि वृहद स्तर पर लोगों को पौध रोपित करने हेतु जागरूक किया जाए।
वृहद वृक्षारोपण अभियान 2024 के अंतर्गत दिनांक 20 जुलाई, 2024 को जनपद में लगभग 41 लाख 80 हजार वृक्षारोपण किया जायेगा। इसी क्रम में वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें विभिन्न विभागों, शिक्षण संस्थाओं एवं आम जनमानस के साथ समन्वय स्थापित कर वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के आह्वान पर 20 जुलाई को प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां के नाम एक वृक्ष अवश्य रोपित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, डी एफ ओ गाजीपुर, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, डी सी मनरेगा, एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।