गाजीपुर। गोमती नदी पर सैदपुर के ततारपुर में 61 लाख ₹6000 से बन रहे हैं तटबंध का निरीक्षण करने पहुंचे एमएलसी प्रतिनिधि डॉक्टर प्रदीप पाठक ,ज्ञात हो कि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने पिछली साल जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के लखनऊ आवास पर हुई बैठक में इस बात को रखा था जिस पर जल शक्ति मंत्री की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। गृह ब्लॉक के होने के कारण वहां के निवासियों द्वारा एमएलसी को इस समस्या से अवगत कराया गया था जिसमें यह बताया गया कि मानसून के समय यह क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित रहता है जिसको देखते हुए गोमती नदी के किनारे स्थित तेतारपुर ग्राम सभा में तटबंध का होना अति आवश्यक है इससे गोमती नदी किनारे हो रहे काटने पर रोक लगाई जा सकती है जिससे सैकड़ो बीघा खेत किसानों के नदी में बहने से रोका जा सके ,क्षेत्र भ्रमण पर निकले एमएलसी प्रतिनिधि ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया की जब तक बाढ़ की स्थिति ख़त्म नहीं हो जाति तब तक इसकी पुरी मानिटरिंग किया जाय इसके बाद सैदपुर में बूढ़े महादेवा घाट पर अपने विधायक निधि योजना अंतर्गत हो रहे सुंदरी करण के कार्य को देख सम्बन्धित को दिशा निर्देशित किया, , । इस अवसर पर सिचाई खण्ड प्रथम के अधिशासी अभियंता राजेंद्र चौधरी ,अवर अभियंता ,जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी, आदि उपस्थित थे ।