गाजीपुर । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में स्नातक प्रथम वर्ष बीए, बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश काउंसलिंग का प्रथम चरण संपन्न हो गया हैं। जिसके तहत बी ए की लगभग 70% तथा बीएससी की 95% छात्राओं ने अपना प्रवेश काउंसलिंग कराकर विषय आवंटन प्रपत्र प्राप्त कर लिया है। प्रवेश करने वाली सभी छात्राएं एक सप्ताह के अंदर अपनी फीस जमा कर अपना परिचय पत्र और लाइब्रेरी कार्ड प्राप्त कर लें। प्राचार्य डॉ अनिता कुमारी के अनुसार महाविद्यालय में प्रवेश की इच्छुक छात्राएं बीए, बीएससी, बी बी ए, एमए, एमएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 25 जुलाई तक कर सकती हैं।
महाविद्यालय के प्रवेश प्रभारी डॉ शिव कुमार के अनुसार बीए प्रवेश काउंसलिंग के प्रथम चरण में प्रवेश से छूटे सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दिनांक 18 जुलाई को संपन्न होगी जबकि द्वितीय चरण की काउंसलिंग 19 और 20 जुलाई को संपन्न होगी। छात्राएं अपने प्रवेश आवेदन पत्र और समस्त शैक्षिक प्रपत्रों की मूल एवं छाया प्रतियों के साथ महाविद्यालय में निर्धारित तिथि पर 10:00 बजे उपस्थित होकर अपनी प्रवेश काउंसलिंग शीघ्र करा लें।