गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में शैक्षिक सत्र 2024-25 में बीए/बीएससी में प्रवेश काउंसलिंग चौथे दिन भी जारी रही । 12 जुलाई को बी ए में कुल 107 से अधिक छात्राओं ने तथा बीएससी में 32 से अधिक छात्राओं ने अपनी प्रवेश काउंसलिंग कराई। प्राचार्य डॉ अनीता कुमारी के निर्देश पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर प्रवेश प्रभारी डॉ शिव कुमार ने प्रवेश काउंसलिंग के पश्चात विषय आवंटन प्रपत्र प्रदान किया। विषय आवंटन के पश्चात छात्राएं ऑनलाइन महाविद्यालय वेबसाइट के माध्यम से अपनी फीस एक सप्ताह के अंदर जमा कर तथा फीस रसीद दिखाकर अपना लाइब्रेरी कार्ड, परिचय पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
कल दिनांक 13 जुलाई को मेरिट क्रमांक 601 से अंत तक एवं काउंसलिंग के दौरान समस्त छूटे हुए छात्राओं की बी ए में प्रवेश काउंसलिंग संपन्न होगी जबकि बीएससी में सीट रिक्त रहने तक प्रवेश काउंसलिंग जारी रहेंगी। महाविद्यालय के वर्तमान शैक्षिक सत्र में बीए/बीएससी/ बीबीए/एम ए/ एमएससी प्रथम सेमेस्टर में ऑनलाइन प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट अभी भी खुली हुई है। प्रवेश की इच्छुक छात्राएं अपना ऑनलाइन आवेदन भर सकती है।