गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में शैक्षिक सत्र 2024-25 में बीए/बीएससी में आज से प्रवेश काउंसलिंग प्रारंभ हो गई । आज 9 जुलाई को बी ए में कुल 93 छात्राओं ने तथा बीएससी में 37 छात्राओं ने अपनी प्रवेश काउंसलिंग कराई। प्रथम प्रवेशी छात्रा को प्राचार्य डॉ अनीता कुमारी एवं प्रवेश प्रभारी डॉ शिव कुमार ने प्रवेश काउंसलिंग के पश्चात विषय आवंटन प्रपत्र प्रदान किया। विषय आवंटन के पश्चात छात्राएं ऑनलाइन महाविद्यालय वेबसाइट के माध्यम से अपनी फीस जमा कर सकेंगी तथा फीस रसीद दिखाकर अपना लाइब्रेरी कार्ड, परिचय पत्र प्राप्त कर सकेंगे। दिनांक 10 जुलाई को मेरिट क्रमांक 121 से 320 तक कि छात्रों का बी ए में प्रवेश काउंसलिंग संपन्न होगी तथा बीएससी में मेरिट 81 से लेकर सीट रिक्त रहने तक प्रवेश काउंसलिंग संपन्न होगी। बीएससी प्रवेश काउंसलिंग में डॉ दिवाकर मिश्रा, डॉ मनीष सोनकर, डॉ सर्वेश कुमार द्वारा संपन्न किया गया जबकि बी ए प्रवेश काउंसलिंग में डॉ शैलेंद्र कुमार यादव, डॉ निरंजन यादव, डॉ हरेंद्र यादव, डॉ शिखा सिंह, डॉ शशिकला जायसवाल, श्री पीयूष सिंह आदि उपस्थित रहे ।डॉ अमित यादव डॉ संगीता मौर्य ने नव प्रवेशी छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान कर अनुशासन व्यवस्था में सहयोग दिया।