गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध की रोकथाम,वांछित अभियुक्तो, शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत , अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सैदपुर के कुशल नेतृत्व मे,उ0नि0 हैदर असी मंसूरी मय टीम के साथ दिनांक-10.10.2022 को रात्रिगस्त मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर की सूचना पर कस्बा सैदपुर एक व्यक्ति को तमन्चे कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान अरमान पुत्र शमीम अहमद निवासी वार्ड नं0 09 राजीव नगर कस्बा व थाना सैदपुर गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष के रूप मे हुई। अभियुक्त के पास से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अदद मोबाईल एन्ड्राईड अप्पो व जामा तलाशी से 2630 रुपये नगद के गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । अभियुक्त एक शातिर अन्तर्जनपदीय अपराधी है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 0300/2022 धारा 3/25 आर्म्स ऐक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा प्रचलित है।
*बरामदगी का विवरण–*
1.एक अदद तमंचा .315 बोर
2.एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
3.एक अदद मोबाईल एन्ड्राईड अप्पो
4. जामा तलाशी चिटबन्दी 2630 रुपये नगद
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
अरमान पुत्र शमीम अहमद निवासी वार्ड नं0 09 राजीव नगर कस्बा व थाना सैदपुर गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष
*अपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0स0-0024/2022 धारा- 34, 392, 411, 419, 420, 506 भा0द0वि0
2.मु0अ0स0-0025/2022 धारा- 307, 34
3.मु0अ0स0-0038/2022 धारा-3(1) उत्तर प्रदेश गैगेस्टर एक्ट
4.मु0अ0स0-326/2021 धारा-3(1) उत्तर प्रदेश गैगेस्टर एक्ट
5.मु0अ0स0-476/2022 धारा-3/25 आयुध अधि0
6.मु0अ0स0-99/2013 धारा- 41, 411, 414
7.मु0अ0स0-145/2018 धारा-3/25 आयुध अधि0
8.मु0अ0स0-143/2018 धारार-216,307,411,413,414,419,467,468,471 भा0द0वि0
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.प्र0नि0 शिवप्रताप वर्मा
2.उ0नि0 हैदर अली मंसूरी
3.हे0का0 अरविन्द मौर्या
4.का0 बृजेश पटेल
5 का0 राजू कुमार
6. का0 प्रमोद सिंह