मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशन में चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्र उपस्थित थे। विद्यालय के सभा भवन में आयोजित इस कार्यक्रम की कड़ी में प्रधानाचार्य एस एस गिरि ने मतदान पर उपस्थित छात्र-छात्राओं व शिक्षक गणों को समझाया। उन्होंने बताया कि मतदान हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। हमें अपने विवेक से एक अच्छे नेता का चुनाव करना है। इससे हमारे सामाजिक व अन्य स्थितियों पर प्रभाव पड़ेगा। आगामी 1 जून 2024 को मतदान करने के लिए अनुरोध किया गया। साथ ही साथ छात्र-छात्राओं को बताया गया कि जिनकी आयु 18 प्लस है या 18 वर्ष से ऊपर हैं वह अपना मतदान अवश्य करें। दूसरे को भी जागरूक करें। इस क्रम में प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई । विद्यालय की ओर से उपस्थित शिक्षकों ने डॉ संजय राय ,ओम प्रकाश राय, लक्ष्मण प्रसाद केसरी, संतोष यादव, सत्येंद्र सिंह, आत्माराम वर्मा आदि शिक्षक गण उपस्थित थे। शिक्षकों ने भी मतदान जागरूकता को लेकर अपने विचार व्यक्त किया ।अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया तथा सभी को इस संबंध में उत्साहित किया।