गाजीपुर । लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता मे आज जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण दो पालियो में जिला पंचायत सभागार मे सम्पन्न हुई। प्रथम पाली प्रशिक्षण पूर्वाह्न 11 बजे से 02 बजे तक विधान सभा  सदर सैदपुर जखनियॉ एवं जंगीपुर तथा द्वितीय पाली अपराह्न 03 बजे से 06 बजे तक विधानसभा जमानियॉ जहूराबाद एवं मोहम्मदाबाद क्षेत्र मे बनाये गये सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट/ए0आर0ओ0 का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार मे सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान से एक दिन पूर्व, मतदान के दिन एवं मतदान समाप्ति के पश्चात् के कार्य दायित्यों का बोध कराते हुए विस्तृत जानकारी दी। उन्होने कहा कि निर्वाचन में लगे समस्त अधिकारियो पूरी लगन ,निष्पक्षता एवं पारदर्शी तरीके से  अपने-अपने दायित्वो का निर्वहन करेगे।
प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट से अपने-अपने सम्बन्धित मतदान केन्द्रो/बूथों के निरीक्षण कर पायी गयी  कमियो को  अपने ए0आर0ओ0 से सम्पर्क कर लिखित रूप से अवगत करायें जिससे उसका ससमय निस्तारण किया जा सके। उन्होने जनपद मे पार्टी रवानगी से लेकर मतदान के समाप्ति तक पोलिंग पार्टियों द्वारा ई0वी0एम0 तथा मतदान सामग्री के साथ कलेक्शन सेन्टर पर पहुचाते हुए स्ट्रांग रूम तक सकुशल जमा करने सम्बन्धी विधिवत जानकारी दी। उन्होने कहा कि समस्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को पहले से ही मतदान केन्द्र, बूथ, रास्ते, शौचालय, संवेदन/अतिसंवेदन वूथो का निरीक्षण पहले से कर लें। सारे मूल भूत सुविधाएं बूथो पर पहले से सुनिश्चित रहे।  जिससे चुनाव के समय कोई परेशानी न हो तथा ऐसे पुरवों/मजरों मे निवासित व्यक्तियों जो अपराधी प्रवृति के हो का चिन्हांकन पहले से ही कर लिया जाय । इसके साथ ही उन्होने कहा कि जनपद मे 50 प्रतिशत वूथो पर नेट एवं सी0सी0टी0बी0 कैमरे लगाये जायेगे जिसकी समीक्षा कर जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराते हुए उसे प्राप्त कर लिया जाय।प्रशिक्षण के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने मतदान प्रतिशत संकलन एप्प की विस्तृत जानकारी दी।  प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डिप्टी कलेक्ट्रर, परियोजना निदेशक, एआर को-आपरेटिव, जिला सूचना अधिकारी, एवं समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।