गाजीपुर । राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर के स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज एनसीसी कैडेट्स ने एक जन-जागरूकता रैली निकाली । जिसमें 92 बटालियन से संबंधित 100 से अधिक एनसीसी कैडेट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और महिला सशक्तिकरण एवं समाज का विकास विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।इस रैली को हरी झंडी दिखाते हुए प्राचार्य वी के राय ने बताया कि देश की प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, कवियित्री,स्वर कोकिला,उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला राज्यपाल सरोजिनी नायडू के जन्म दिवस पर हर साल महिला दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. विलोक सिंह ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के लिए अभियान का विषय ‘इंस्पायर इंक्लूजन’ रखा गया है।यह रैली स्वामी सहजानंद गेट से कलेक्ट्रेट होते हुए पुनः सहजानंद कालेज पहुंची।
महिला दिवस पर कैडेट ने महिलाए सशक्त कैसे हो पर विचार व्यक्त करते हुए गीत एवं नाटक के माध्यम महिलाओं के अधिकार के प्रति जागरूकता उत्पन्न की.इस अवसर पर डॉ. रवि शेखर,सूबेदार मेजर अशोक कुमार, सूबेदार हम बहादुर थापा, सूबेदार रिंगजिन,सूबेदार सुवा राम,हवलदार कुल बहादुर थापा आदि उपस्थित रहे।