गाजीपुर । साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित हो गया।कनिष्ठ वर्ग (कक्षा चार से छह) हेतु ‘विद्यालय’ विषयक प्रतियोगिता में सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.वैभवी उपाध्याय व कु.शिवांगी चतुर्वेदी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय एवं मार्टर मेमोरियल स्कूल जंगीपुर की कु.अनन्या यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।राहुल सांकृत्यायन मा.वि.गौसपुर की कु.अंशिका चौधरी,एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल कु.सन्ध्या सान्याल व कु.अंजलि शर्मा,श्रीराम पब्लिक स्कूल की कु.श्रुति राय एवं जे.पी.जे.अकादमी के मणिक जायसवाल प्रशंसित स्थान पर रहे।मध्यम वर्ग (कक्षा सात व आठ) हेतु ‘शिक्षक’ विषयक प्रतियोगिता में राहुल सांकृत्यायन मा.वि.गौसपुर की कु.अंजलि यादव ने प्रथम,कतवारू यादव मेमोरियल पब्लिक स्कूल रूहीपुर की कु.श्वेता यादव ने द्वितीय एवं एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल के मोहम्मद अंजर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.यशस्वी भारद्वाज,न्यू होराइजन एकेडमी तुलसीसागर की कु.श्रेया यादव,सेन्ट जाॅन्स स्कूल के आर्यन,राहुल सांकृत्यायन मा.वि.की कु.रीतिका गुप्ता एवं शाह फैज पब्लिक स्कूल के विधि सिंह प्रशंसित स्थान पर रहे।
ज्येष्ठ वर्ग (कक्षा नौ व दस) हेतु ‘अनुशासन’ विषयक प्रतियोगिता में रामप्रसाद कुशवाहा स्मारक इ.का.छावनीलाइन की कु.आकांक्षा गुप्ता ने प्रथम,स्वामी विवेकानन्द उ.मा.वि.तुलसीसागर की कु.प्रेरणा गुप्ता ने द्वितीय एवं सेन्ट जाॅन्स स्कूल के यशस्वी तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सनबीम स्कूल महाराजगंज की कु.भाव्या राय,लूर्दस कान्वेंट बा.इ.काॅलेज की कु.शिक्षा यादव,सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.साक्षी राय व कु.अन्वेषा एवं एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल की कु.स्नेहा शर्मा प्रशंसित स्थान पर रहे।वरिष्ठ वर्ग (कक्षा ग्यारह व बारह) हेतु ‘भारतीय राजनीति’ विषयक प्रतियोगिता में सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.अनुष्का भारद्वाज ने प्रथम,समता पब्लिक स्कूल कालूपुर की कु.ममता सिंह ने द्वितीय एवं लूर्दस कान्वेंट बा.इ.काॅलेज की कु.आकांक्षा प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।एम.ए.एच.इण्टर काॅलेज की कु.प्रियांशी मौर्या,एस.एस.पी.कान्वेंट स्कूल जंगीपुर की कु.नैना यादव,रामप्रसाद कुशवाहा स्मारक इ.का.छावनीलाइन कु.शिवानी गुप्ता,राजकीय सिटी इण्टर काॅलेज के श्री अखिलेश यादव व नेहरू विद्यापीठ इण्टर काॅलेज रेवतीपुर की कु.भव्या राय प्रशंसित स्थान पर रहे। निर्णायक-मण्डल में डाॅ.कृष्णानन्द चतुर्वेदी,कृपाशंकर तिवारी,अमित पाण्डेय एवं डाॅ.संजय कुमार पाण्डेय थे।