गाजीपुर ।राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया प्रदर्शनी में बीएससी की छात्राओं द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर सविता भारद्वाज एवं रसायन विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ अकबरे आजम के संयोजन में विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार के मॉडल जिसमें चंद्रयान उपग्रह प्रक्षेपण अम्ल वर्षा हरित गृह प्रभाव रासायनिक यौगिक की संरचना एवं संपूर्ण विकास पर आधारित थे। निर्णायक गढ़ के रूप में महाविद्यालय की वरिष्ठ अध्यापक डॉक्टर शंभू शरण प्रसाद डॉक्टर शिव कुमार एवं डॉक्टर नेहा मौर्य ने मॉडलों का निरीक्षण किया विजेता छात्राओं में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर से प्रथम स्थान एंजेला अंसारी, जीनत, जैनब अख्तर, रूबीना पीयूषलता उपाध्याय द्वितीय स्थान पांशी, रोशनी गर्विता, खुशबू ,अनुष्का, राधिका शिवांगी एवं तृतीय स्थान नीतू, आफरीन, आराध्या, सपना, रीना ने प्राप्त किया। बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर से प्रथम स्थान उममे, साक्षी द्वितीय स्थान रुतबा, प्रज्ञा, अर्चना जिक्रा, ममता एवं तृतीय स्थान निशा, प्रीति, आंचल, निधि, आराधना ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर इकरामुद्दीन सिद्दीकी थे।