गाजीपुर।राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण प्रोफेसर डॉ सविता भारद्वाज द्वारा किया गया किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर भारद्वाज ने विद्यार्थियों को आधुनिक ज्ञान विज्ञान और तकनीक का प्रयोग करने के लिए मोबाइल को आवश्यक बताया। तथा साथ ही छात्राओं को आगाह किया कि मोबाइल का अपने शैक्षिक अध्ययन के लिए ही उपयोग करें। मोबाइल वितरण के प्रथम दिन आज 96 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 82 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। यह वितरण आगामी 10 और 12 फरवरी को भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा। कार्यक्रम का संयोजन नोडल अधिकारी प्रोफेसर उमाशंकर प्रसाद ने किया। इसमें प्रोफेसर अनिता कुमारी, डॉ विकास सिंह, डॉ हरेंद्र यादव, डॉ रामनाथ केसरवानी, डॉ पीयूष सिंह, डॉ अमित यादव एवं अन्य प्राध्यापको कर्मचारियो ने भी सहयोग दिया।