मुहम्मदाबाद ( गाजीपुर)  भांवरकोल विकास खंड कार्यालय परिसर के सभागार में आज दोपहर को  खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव की अध्यक्षता में ग्राम पंचायतों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प के अन्तर्गत सभी उन्नीस बिंदुओ,नये नववर्ष में गरीब परिवारों को आवंटित किए जाने वाले प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में निष्पपक्षता,पिछले अवधि में कराए गए गांव सभाओं में कराए गए कार्यों /योजनाओं की समीक्षा एवं साफ सफाई से संबंधित स्वच्छता अभियान पर भी समीक्षात्मक चर्चा के साथ/ योग्य पात्रों को पेंशन बनाने की समीक्षा की गई। खंड विकास अधिकारी आज की  बैठक में अपने सचिवों को दार्शनिक अंदाज में संबोधित करते हुए कहा कि —समाज के दीन -हिनो /निर्धन/असहायों और जरुरत मंदों के साथ न्याय स्वरुप उनको सरकारी कल्याणकारी योजनाओं को उपलब्ध कराने से बड़ा कोई धर्म नही है। सरकार हमारी वेतन जनता की सेवा के लिए ही देती है। अपना कर्म का सच्चाई से निर्वाह करना ही देश/देश प्रेम है। समीक्षा बैठक में एडीओ पंचायत सूर्यभान राय के अलावा राजकुमार यादव, अजीत गौतम, सोमनाथ शुक्ल,पिंटू सरोज,महताब अंसारी, शशिकांत, ब्रिजेश, ज्ञानेंद्र यादव,चंद्रिका आदि सचिव आदि उपस्थित थे।