गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में शनिवार को वार्षिक क्रीडा समारोह स्पर्धा-2024 का उद्घाटन डा ब्रह्मदेव, निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश के द्वारा हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रज्ञा रेंजर कलर पार्टी स्काउट रीति से हर्ष ध्वनि-पुष्प वर्षा एवं एनसीसी कैडेट द्वारा मार्च पास्ट द्वारा गॉड ऑफ़ आनर प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि को प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सविता भारद्वाज, प्रोफेसर अनिता कुमारी एवं उमाशंकर प्रसाद द्वारा द्वारा कैप, बैज एवं माल्यार्पण कर निदेशक का स्वागत किया। इसके पश्चात मशाल जलाकर क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन हुआ तथा क्रीडा छात्राओं ने खेल प्रतिज्ञा एवं शपथ ग्रहण किया। एनसीसी, प्रज्ञा रेंजर, एनएसएस तथा अन्य छात्राओं ने मार्च पास्ट करते हुए क्रीड़ा ध्वज को सलामी दी। निदेशक ने क्रीड़ा की शपथ दिलाते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में व्यापक परिवर्तन आया है। यह परिवर्तन समय के अनुसार एवं अनुरूप है। आज शारीरिक शिक्षा स्वस्थ जीवन एवं रोजगार के लिए एक महत्त्वपूर्ण विषय है। प्रधानमंत्री ने इसके महत्व को बढ़ाते हुए खेलो इण्डिया का नारा दिया है। अतः हीनताबोध से मुक्त हो उन्मुक्त मन से खेलो। जीवन में दिनचर्या का बहुत महत्व है। अतः आप लोग अपना जीवन अनुशासित दिनचर्या के अनुसार जिएं। खुशवंत सिंह आठ बजे रात्रि के बाद किसी की भी पार्टी को छोड़ देते थे, चाहे वह पार्टी प्रधानमंत्री की ही क्यों ना हो? आप लोग भी मोबाइल से नियंत्रित न होकर मोबाइल को नियंत्रित कीजिए। यही समय है और सही समय है, कुछ बेहतर करने का। समय से जागने का और अपना कैरियर बनाने का। अतः आप लोग भी अनुशासित दिनचर्या के अनुसार पढ़ाई के साथ खेल को भी अपने जीवन में सम्मिलित कीजिए। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि यह महाविद्यालय ग्रामीण परिवेश की छात्राओं के लिए रोशनी की एक नई द्वार खोलता है। इस महाविद्यालय की यश-कीर्ति पूरे प्रदेश में व्याप्त है। मेरी कामना है कि इसका यश पताका यूं ही फहरता रहे।इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि निदेशक के आ जाने से आज मेरी वर्षों की तमन्ना पूर्ण हुई है। यह निदेशक की सहजता है कि वह मेरे छोटे से अनुरोध पर आज यहां हम सब के बीच उपस्थित हैं। वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं। उन्होंने सदैव अपनेपन से हमें नवाजा है। उद्घाटन समारोह का संचालन डा विकास सिंह ने किया तथा धन्यवाद संयोजक शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डा शंभू शरण ने किया। इस अवसर पर निदेशक ने विगत दिवसों पर संपन्न क्रीडा प्रतियोगिताओ कबड्डी, क्रिकेट, खो खो, शतरंज, वॉलीबॉल, कैरम, बैडमिंटन आदि की विजेता छात्रों को ट्रॉफी मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया।आज 5000 मीटर की दौड़ का फाइनल रिजल्ट आया जिसमें नेहा बी ए तृतीय वर्ष प्रथम, वंदना एम ए द्वितीय वर्ष द्वितीय एवं श्वेता मौर्य बी ए तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही। महाविद्यालय में क्रीड़ा प्रतियोगिताएं लगातार जारी है और कल भी जारी रहेगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रेंजर प्रभारी डॉ शिव कुमार, डॉ शशि कला जायसवाल, डॉ गजनफर सईद, डॉ दिवाकर मिश्रा, डॉ सारिका सिंह, डॉ शिखा सिंह, डॉ मनीष सोनकर, डॉ शैलेंद्र कुमार यादव, डॉ अमित यादव, डॉ हरेंद्र यादव, डॉ नेहा कुमारी तथा एनसीसी, रेंजर्स, एवं क्रीड़ा छात्रों की प्रमुख भूमिका रही।