गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता स्पर्धा -2024 आज दूसरे दिन रविवार को संपन्न हुई। क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि गाजीपुर के मुख्य कोषाधिकारी  उमेश कुमार उपाध्याय रहे। इन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए स्वस्थ नागरिक समाज के निर्माण के लिए खेल की आवश्यकता पर बल दिया और आज की विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया। इसके पूर्व समारोहक डॉ विकास सिंह, प्रोफेसर उमाशंकर प्रसाद,प्रोफेसर अनिता कुमारी एवं प्रज्ञा रेंजर कलर पार्टी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। 10,000 मीटर दौड़ में श्वेता मौर्य प्रथम, नेहा यादव द्वितीय और तनु पांडे तृतीय स्थान पर जबकि 400 मीटर दौड़ में ममता कुशवाहा प्रथम, आरती यादव द्वितीय और किरण बिंद तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार 200 मीटर दौड़ में श्वेता कुमारी प्रथम, आराध्या कुमारी द्वितीय, प्रीति यादव तृतीय स्थान पर जबकि 800 मीटर दौड़ में आफरीन बानो प्रथम, उर्मिला द्वितीय, आरती यादव तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर की दौड़ में रागनी कुशवाहा प्रथम, श्वेता कुमारी द्वितीय, तनु पांडे तृतीय स्थान पर रही।
भाला प्रक्षेपण में ममता कुशवाहा प्रथम, रोमी परवीन द्वितीय, रागनी कुशवाहा तृतीय स्थान पर; गोला प्रक्षेपण में किरण बिंद प्रथम, आकांक्षा द्वितीय और कृतिका चतुर्वेदी तृतीय स्थान पर रहे। जबकि डिस्कस थ्रो में रोमी परवीन प्रथम, अंजलि द्वितीय और रुखसाना तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद में ममता कुशवाहा प्रथम, आफरीन बानो द्वितीय, अर्चिता मौर्य तृतीय स्थान पर जबकि ऊंची कूद में कृतिका चतुर्वेदी प्रथम, आफरीन बानो द्वितीय एवं आराध्या तृतीय स्थान पर रही।
तीन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ममता कुशवाहा बी ए प्रथम वर्ष इस वर्ष की स्पोर्ट्स चैंपियन बनी और प्राचार्य प्रोफेसर सविता भारद्वाज के हाथो से चैंपियंस ट्रॉफी प्राप्त किया।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में दौड़ प्रारंभ कर्ता के रूप में डॉ शैलेंद्र कुमार यादव, डॉ मनीष सोनकर, डॉ रामनाथ केसरवानी, दौड़ निर्णायक के रूप में डॉ शशि कला, डॉ शिल्पी राय, डॉ ओम शिवानी आदि रहे। अभिलेख का कार्य डॉ सर्वेश सिंह और डॉ दिवाकर मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी डॉक्टर शिवकुमार डॉ राजेश यादव, डॉ गजनफर सईद, डॉ इकलाख खान, डॉ सारिका सिंह, डॉ पीयूष सिंह रहे। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सविता भारद्वाज ने कीड़ा प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का संयोजन एवं आभार ज्ञापन शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉक्टर शंभू शरण प्रसाद द्वारा किया गया।