गाजीपुर। वेलफेयर क्लब गाज़ीपुर द्वारा गत दिसंबर माह में हुए बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता अंतर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम आज प्रधान कार्यालय पीरनगर पर घोषित किया गया। क्लब पीआरओ सूर्य रेख मणि ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में लुदर्स कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज की अनुष्का प्रजापति व रेनबो मॉडर्न स्कूल नंदगंज से सिमरन कुमारी संयुक्त रूप से प्रथम, सेंट मेरिज कान्वेंट स्कूल से अमन कुमार यादव, ओम साई पब्लिक स्कूल कासिमाबाद से मयंक नाथ पुरी, मार्टिन्स चिल्ड्रेन अकेडमी से वैभव दीप, सन फ्लॉवर कान्वेंट स्कूल नंदगंज से सलोनी यादव संयुक्त रूप से द्वितीय, तथा सेंट जॉन्स स्कूल से गौरव प्रजापति, अवध इंटरनेशनल स्कूल फिरोजपुर से अहम यादव, आरजेपी स्कूल सैदपुर से शिवांग राय तृतीय स्थान पर जबकि रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से लक्षिका पाण्डेय, चंदनी पब्लिक स्कूल सूरतापुर से अक्षत राय सांत्वना पुरस्कार तथा एसएन इंटरनेशनल स्कूल महाराजगंज से आर्यन यादव, सनराइज पब्लिक स्कूल जंगीपुर से रंजना यादव, चंद्रावली शिक्षा निकेतन माल गोदाम से रोशनी यादव, सनराइज चिल्ड्रन एकेडमी फकनपुरा से मिसबाहुद्दीन सिद्दीकी, संत कबीर पब्लिक स्कूल से तान्या कुशवाहा, सेंट जोसेफ इंग्लिश स्कूल कासिमाबाद से रम्या मिश्रा प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुने गए।इसी प्रकार ज्येष्ठ वर्ग में सेंट मेरिज कान्वेंट स्कूल से अनुष्का यादव प्रथम, मार्टिन चिल्ड्रन एकेडमी से अभिषेक कुशवाहा, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से अश्वनी सिंह यादव संयुक्त रूप से द्वितीय, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से आकृति यादव, रेनबो मॉडर्न स्कूल नंदगंज से अपराजिता सिंह संयुक्त रूप से तृतीय, जबकि सार्क पब्लिक स्कूल मुबारकपुर से सकीना अंसारी, सेंट जॉन्स स्कूल से चित्रांश कुमार श्रीवास्तव, अवध इंटरनेशनल स्कूल फिरोजपुर से नैना वर्मा, सनफ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज से नंदनी यादव, ओम साई पब्लिक स्कूल कासिमाबाद से जय शंकर सिंह, संत कबीर पब्लिक स्कूल से संदीप यादव सांत्वना पुरस्कार तथा आइडियल पब्लिक स्कूल मोहम्मदाबाद से उमर अंसारी, बाबा टैनी मौर्य इंटर कॉलेज से आदित्य कुमार, गौतम बुद्ध पब्लिक स्कूल कासिमाबाद से शाहनवाज अहमद, एसएमएन इण्टर कालेज से रोशनी खान, चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर से फायेजा सिद्दीकी, डिवाइन हार्ट पब्लिक स्कूल से वैष्णो, लुदर्स कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज से आराध्या दुबे, शिव शक्ति पब्लिक स्कूल लावा से विष्णु वर्मा, सूरज इंटरनेशनल स्कूल कासिमाबाद से पूजा पाल, ओम साई पब्लिक स्कूल कासिमाबाद से अनिकेत राजभर, गौरी शंकर पब्लिक स्कूल से कृष्णा सिंह, इकरा मॉडल स्कूल से कैफ सिद्दकी, एसएन इंटरनेशनल स्कूल से रोशन गुप्ता, मार्टिन्स चिल्ड्रेन अकेडमी से रोशनी शर्मा, प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुने गए।जबकि वरिष्ठ वर्ग में सार्क पब्लिक स्कूल मुबारकपुर से महताब आलम प्रथम, लुदर्स कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज से अर्पिता सिंह द्वितीय, सार्क पब्लिक स्कूल मुबारकपुर से मनजीत शर्मा, एसएमएन इंटर कॉलेज मछटी से आलिया परवीन तृतीय तथा रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से धैर्या राय, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल से अंजलि राजभर, गौरी शंकर पब्लिक स्कूल से खुशबू परवीन, प्रोत्साहन के लिए चुने गए।प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को 27वे वेलफेयर उत्सव में शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा जबकि सांत्वना व प्रोत्साहन पुरस्कार का वितरण स्कूल के माध्यम से किया जायेगा। इस अवसर पर क्लब जनपद गवर्नर पवन कुमार पांडेय, सत्यदेव दुबे, अजय यादव, राम कुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।