गाजीपुर – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने दशहरा त्यौहार को सकुशल, शान्पिूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने हेतु शहर के विभिन्न चौराहो, स्थलो एंव बनाये गये पण्डालो का निरीक्षण किया जा रहा है । उन्होने दशहरा त्यौहार पर गंगा नदी का पानी प्रदूषित न हो इसके दृश्टिगत रजागंज पुल के पास मूर्ति विसर्जन हेतु बनाये अस्थायी तालाबों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अक्षीक्षक ने दशहरा त्यौहार पर रामलीला मैदान, लंका में आयोजित मेला एवं रावण दहन कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रवेश एवं निकास द्वार की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि दिनांक 05 अक्टूबर, 2022 को रावण दहन लंका मैदान गाजीपुर में किया जायेगा ,मेले के आयोजन पर आने जाने वाले रास्तो पर भीड़-भाड़ एवं मेला स्थल पर भीं भीड़ की संख्या ज्यादा रहेगी जिससे आप सभी व्यक्ति शान्ति पूर्ण ढ़ग से मेंले का आन्नद उठाये। किसी प्रकार की समस्या होती है तो मेला स्थल पर बनाये गये सहायता केन्द्र पर जाकर तत्काल सम्पर्क करे।
उन्होने दुर्गा पंडाल के समस्त समितियों को निर्देशित किया जाता है कि मूर्ति विसर्जन शान्तिपूर्ण ढ़ग करेगे, जो समय व तिथि निर्धारित किया गया है उसी समय व तिथि मूर्ति विसर्जित बनाये गये अस्थायी तालाबो मे ही करेगे, इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, एस0पी0सिटी, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, ई0ओ0 नगर पालिका, तहसीलदार के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।