भांवरकोल( गाजीपुर ) क्षेत्र के सुखडेहरा गांव में  कर्णधार क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच काफी रोचक रहा। फाइनल मैच देर रात तक खेला गया। फाइनल मैच में आजमगढ़ की कटौली की टीम ने बलिया जनपद सोहांव की टीम को लगातार दो चक्र के मैच में 15- 3 व 15-7 अंक से पराजित कर मैच को 2-0 से जीतकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त कर लिया। इस प्रकार आजमगढ़ के कटौली की टीम को विजेता तथा बलिया जनपद के सोहांव की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद राय ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल खेल में गाजीपुर की धरती काफी उर्जावान है। इस खेल की बदौलत सौ से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर रहे हैं। उन्होंने आयोजकों को इस आयोजन के लिए आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से गा़मीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी खेल छमता को परखने एवं खेल की बारिकियों को सीखने का मौका मिलता है। प्रतियोगिता में कुल दो दर्जन टीमों ने भाग लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आजमगढ़ जनपद की खतौली टीम के मोहसिन को मिला जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार बलिया जनपद के सोहांव की टीम के विशाल को प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन सत्येंद्र यादव और अर्जुन यादव ने किया। इस मौके पर आनंद राय मुन्ना , आकाश राय राजन , छांगुर यादव ,अभिषेक राय ,संजीव राय उर्फ सिंटू ,हरेंद्र यादव ,आलोक राय सहित अन्य ग्रामीणों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।