गाजीपुर । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर मे स्पर्धा-24 के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय कीड़ांगन परिसर में छात्रों की खेल गतिविधियों में भागीदारी देखते बन रही थी। क्रिकेट मे कुल तीन टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें बी ए द्वितीय वर्ष की टीम ने एम ए द्वितीय वर्ष की टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले मे पांच विकेट से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बी एस सी प्रथम वर्ष की टीम तृतीय स्थान पर रही । इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच मे एम ए की छात्राओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर मे तीन विकेट खोकर 31 रन बनाई जिसके जवाब मे प्रकार भी एससी की टीम मे पांच विकेट रहते लक्ष्य को प्राप्त कर लिया । प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर ब्रिज किशोर त्रिपाठी, पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर प्रबंध संकाय के प्रोफेसर संदीप सिंह, प्रोफेसर मुराद अली एवं प्राचार्य डॉ सविता भारद्वाज ने परिचय प्राप्त कर किया सुधा, प्रीति यादव, कृतिका चतुर्वेदी , नेहा यादव ,अफ़साना बानो, ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने टीमों को जिताया ।प्रतियोगिता का निर्णायक का दायित्व डॉ अभिषेक कुमार, डॉ आनंद कुमार चौधरी ने किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राजेश यादव, पीयूष सिंह एखलाक खान आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शंभू शरण प्रसाद ने किया । पूरे कार्यक्रम मे महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार, डॉ अनीता कुमारी, डॉ विकास सिंह, डॉ सारिका सिंह, डॉ एखलाक खान, डॉ गजनफर, डॉ नेहा सिंह, डॉ राजेश यादव, डॉ अमित यादव, डॉ नेहा डॉ ओम शिवानी आदि उपस्थित रहे। भारी संख्या मे महाविद्यालय की छात्राओं ने क्रीड़ा प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग किया