गाजीपुर । परिवार परामर्श केन्द्र गाजीपुर द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर के प्रागण मे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन मे कुल 14 परिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए। इनमें कंचन देवी पत्नी गौतम राम निवासी पंचदेवरा थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति दहेज में मोटर साइकिल न मिलने के कारण उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई। रीमा देवी पत्नी पंकज निवासी खिलवा कुसुम्ही कला थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसे हमेशा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई ।स्वेता पाण्डेय पत्नी विश्वजीत पाण्डेय निवासी रामपुर थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके मायके पक्ष को बिना कारण ही गाली देते रहते है उनके इस व्यवहार से वह उन से दूरी बनाये हुए है इस पर पति पत्नी दोनो को समझाकर विदाई करवाई गई ।अनिता देवी पत्नी प्रमोद बिन्द निवासी सौरी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति पडोसी के कहने पर उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई। सुमन देवी पत्नी सतीष कुमार निवासी नबावगंज (कागदीमहल) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसकी ननद हमेशा उसके स्वास्थ्य को लेकर ताना मारती रहती है जिस के कारण पति भी उसके साथ दूरी बनाये हुए है इस पर पति और ननद को समझाकर विदाई करवाई गई। लक्ष्मी पासवान पत्नी भरत पासवान निवासी गंगौली थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति और ससुर दोनो मिलकर उसके साथ मारपीट करते रहते है इस पर पति और ससुर दोनो को समझाकर विदाई करवाई गई। 02 परिवारिक विवाद कुशलता के बाद बन्द कर दिये गये। 03 पारिवारिक विवाद मे अत्याधिक ठंड के कारण दोनो पक्ष उपस्थित नही हुए। 02 परिवारिक विवाद में लडका पक्ष उपस्थित नही था। जबकि 01 परिवारिक विवाद में लडकी पक्ष उपस्थित नही था। इन सभी प्रकरणों के निस्तारण में सोनिया सिंह, सरिता गुप्ता, शिवशंकर तिवारी, वीरेन्द्र नाथ राम, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार वर्मा, महिला आरक्षी सुनिता गिरी, आरक्षी आलेश कुमार, महिला आरक्षी रोली सिंह, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी, महिला प्रांतीय रक्षा दल गीता देवी आदि लोग प्रमुख थे।