भांवरकोल ( गाजीपुर )। 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. यानि 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है।  उसी के उपलक्ष में शनिवार को क्षेत्र के कनुवान गांव स्थित हनुमान मंदिर से सिय राम मय सब जग जानी; करहु प्रणाम जोरी जुग पानी! चौपाई के साथ घंटा, शंख, नगाड़ा ,गाजे- बजे के साथ श्रीराम, लक्ष्मण ,हनुमान कि झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में शामिल 200 से अधिक बच्चे राम के पटके लगाए हुए थे। तथा राम का झंडा हाथ में लिए हुए थे। रामभक्तों ने रामधुन व श्रीराम नाम के उद्घोष से पूरा गाव राम मय हो गया। प्रभात फेरी हनुमान मन्दिर से होते हुए पूरे गाव के मोहल्ले के गलियों में एक ही भजन रामआएँगे तो अंगना सजाऊँगी,
दिप जलाके,दिवाली मनाऊँगी,
मेरे जन्मो के सारे,पाप मिट जाएंगे,
राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,आज जाग जाएंगे,राम आएँगे
राम झूलेंगे तो,पालना झुलाऊँगी,
मीठे मीठे मैं,भजन सुनाऊँगी,
मेरी जिंदगी के,सारे दुःख मिट जाएँगे,राम आएँगे,
जय श्री राम जय जय श्री राम के उद्घोष करते हुए पूरे गांव के मंदिर मंदिर पर जाकर साफ सफाई तथा दर्शन किया गया अंत में मां काली मन्दिर पर आकर आरती प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुई। प्रभात फेरी के मौके पर गांव के पांच वरिष्ठ लोगों की एक कमेटी बनाई गई थी। कमेटी के सदस्य विजय शंकर राय ने कहा कि गांव के लोगों से अपील की है कि वे इस अवसर पर अपने पास पड़ोस के लोगों को एकत्रित कर भजन कीर्तन आरती पूजा शंखनाद हनुमान चालीसा सुंदर कांड का पाठ और श्रीराम जय जय राम का विजय मंत्र का 108 बार सामूहिक पाठ करें। जिससे सारे गांव का वातावरण राम मय हो जाए। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम संपन्‍न होने के बाद अपने घरों पर दिये जला कर दीपोत्‍सव मनाएं। ताकि पूरे गांव का वातावरण राम मय हो जाए। कार्यक्रम का संचालन कृष्णानंद पांडेय ने किया। इस मौके पर राघव शरण राय  बबन राय, सुनील राय, संतोष राय उर्फ भटाली राय, संजय राय ,बंगाली राय, रामनिवास राय, दयाशंकर राय, शशिकांत राय, राम आश्रय राय, रवि शंकर पांडेय ,कृष्णानंद पांडेय, अजय कुमार पांडेय लक्ष्मीकांत पांडेय, सत्यम पांडेय, शिवनाथ राजभर, सिद्धनाथ आदि लोग शामिल रहे।