गाजीपुर । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर मे स्पर्धा-24 के अंतर्गत वृहस्पतिवार को विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। कबड्डी मे कुल पांच टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें बी ए प्रथम वर्ष की टीम ने बी ए तृतीय वर्ष की टीम को 32-26 कांटे के मुकाबले मे 6 अंक से विजय प्राप्त किया। तृतीय स्थान बी एस सी प्रथम वर्ष की टीम ने एम ए प्रथम वर्ष की छात्राओं को हराकर प्राप्त किया । बॉलीबॉल मे प्रथम स्थान बी ए की छात्राओं ने एम ए की छात्राओं को हराकर प्राप्त किया । कैरम मे प्रथम स्थान आफरीन परवीन, द्वितीय स्थान सिमरन श्रीवास्तव तथा तृतीय स्थान पर जुबैरिया रही ।चेस मे हुए मुकाबले मे प्रथम स्थान निशात फातिमा द्वितीय स्थान श्रुति कुशवाहा एव तृतीय स्थान पर खादिया परवीन रही कबड्डी मे सुजाता बिंद, अर्चिता मौर्य, श्वेता मौर्य, सुधा ठाकुर एव हुजाफिया मे उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने टीमों को जिताया प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सविता भारद्वाज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । कबड्डी के निर्णायक के दायित्व डॉ मनीष सोनकर, डॉ उमा शंकर प्रसाद एवं डॉ आनंद कुमार चौधरी ने किया । चेस एव कैरम मे निर्णायक की भूमिका डॉ संगीता मौर्य तथा डॉ निरंजन यादव रहे । कार्यक्रम का संयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शंभू शरण प्रसाद ने किया । पूरे कार्यक्रम मे महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार, डॉ विकास सिंह, डॉ सारिका सिंह, डॉ एखलाक खान, डॉ गजनफर, डॉ नेहा सिंह, डॉ राजेश यादव, डॉ ओम शिवानी आदि उपस्थित रहे, भारी संख्या मे महाविद्यालय की छात्राओं ने क्रीड़ा प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग किया ।