भांवरकोल( गाजीपुर ) एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में स्थानीय पुलिस ने अपहर्ता को थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ से मंगलवार की सुबह गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बरामद किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है जबकि गिरफ्तार युवक को पाक्सो एक्ट सहित वांछित धाराओं में जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव में गत 29 सितंबर को नाबालिग किशोरी के पिता ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसकी पुलिस तलाश में जुटी थी।जांच के दौरान सूरज कुशवाहा निवासी सोनहुली थाना सलेमपुर जनपद देवरिया का नाम प्रकाश में आया था। बताया कि थाने के उपनिरीक्षक रवि प्रकाश अपने हमराही के साथ वांछितों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमणसील थे इसी बीच सूचना मिली कि थाने का वांछित किशोरी के साथ कहीं भागने की फिराक में तेतरिया मोड़ पर खड़ा है। जिसे मंगलवार की सुबह तेतरिया मोड़ के पास से युवक को नाबालिग किशोरी के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया गया । उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। जबकि गिरफ्तार युवक को पाक्सो एक्ट सहित वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक रवि प्रकाश कांस्टेबल अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।