ग़ाज़ीपुर। : 108 एंबुलेंस लगातार जनपद में अपनी उपलब्धियां बढ़ाती जा रही है। और लगातार एंबुलेंस के अंदर ही गर्भवती के प्रसव के मामले सामने आते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सैदपुर ब्लॉक के डहन गांव का सोमवार की रात्रि लगभग 2:30 बजे का है। जब 108 एंबुलेंस के पायलट और ईएमटी गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले ।लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा।108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद फरीद ने बताया कि सैदपुर ब्लॉक के डहन गांव से एक फोन आया और बताया गया कि रीना पत्नी अनिल जिसे प्रसव पीड़ा है। जिसकी जानकारी पर ईएमटी सोनू कुमार विश्वकर्मा और चालक विशाल यादव 108 एंबुलेंस को लेकर बताए गए लोकेशन पर पहुंचे । उसके पश्चात गर्भवती को आशा कार्यकर्ता के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए लेकर चले। लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस को सड़क के किनारे लगा कर आशा की मदद से चालक विशाल यादव और ईएमटी सोनू कुमार विश्वकर्मा ने एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराया। उसके पश्चात जच्चा और बच्चा को लेकर सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए ।जहां पर दोनों को एडमिट कराया गया । यहां पर डॉक्टरों ने देखने के बाद जच्चा और बच्चा को स्वस्थ बताया।