गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज की बैठक नगर के स्वामी विवेकानन्द काॅलोनी स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई।बैठक में संस्था की ओर से आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा कर उसे अंतिम रूप दिया गया। संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने बताया कि चार वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं के कनिष्ठ वर्ग के अन्तर्गत कक्षा 4 से 6, मध्यम वर्ग में कक्षा 7 व 8, ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा 9 व 10 एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग लेंगे।हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम की विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता क्रमशः 26 नवम्बर (रविवार) एवं 3 दिसम्बर (रविवार) को नगर के तुलसीसागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी के सभागार में होगी।चित्रकला,हिन्दी सुलेख,अंग्रेजी सुलेख,हिन्दी श्रुतलेख,अंग्रेजी श्रुतलेख,सामान्य हिन्दी ज्ञान एवं सामान्य अंग्रेजी ज्ञान प्रतियोगिता 10 दिसम्बर (रविवार) को नगर के आदर्श इण्टर काॅलेज महुआबाग में होगी।
सामान्य ज्ञान,गणित एवं निबन्ध प्रतियोगिता आदर्श इण्टर काॅलेज महुआबाग-गाजीपुर,मार्टर मेमोरियल पब्लिक स्कूल-जंगीपुर एवं नेहरु विद्यापीठ इण्टर काॅलेज-रेवतीपुर में 17 दिसम्बर (रविवार) को होगी।बैठक में प्रमुख रूप से डाॅ.रविनन्दन वर्मा,हीरा राम गुप्ता,विन्ध्याचल सिंह यादव,हर्षित श्रीवास्तव,आशुतोष पाण्डेय,शशिकांत राय,राजीव मिश्र आदि उपस्थित थे।