भाँवरकोल (गाजीपुर )शनिवार को 70वीं ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय अवथही के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, एस आर जी रितेश सिंह एवं सेवानिवृत पूर्व बीआरसी अभयनारायन राय द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मालार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। ब्लॉक के समस्त न्याय पंचायतों से आये समस्त टीमों ने मार्च पास्ट किया जिसकी सलामी खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा लिया गया। कम्पोजिट विद्यालय भाँवरकोल के बच्चों द्वारा विशेष प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 400 मीटर में धनजी अमरूपुर, 200 मीटर दौड़ में अंकित खरडीहा 100 मीटर में शिवानंद सियाडीह से, 50 मीटर में अक्षय गोडऊर से प्रथम व बालिका वर्ग 200 मीटर में अंजली मिर्ज़ाबाद मनिया से, 100 मीटर में खुशबु बीरपुर से, 50 मीटर में राजलक्ष्मी मनिया से प्रथम रहीं। उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में 400 मीटर में श्रवण बीरपुर से, 200 मीटर में पिन्टू अवथही से, 100 मीटर में 50 मीटर में हिमांशु बीरपुर से एवं बालिका वर्ग में 600 मीटर में सोनम अवथही से, 400 मीटर में रानी बीरपुर से, 200 मीटर में खुशी बीरपुर, 50 मीटर में रंभा बीरपुर से प्रथम रही। खो खो प्राथमिक स्तर की बालक व बालिका दोनों वर्ग में न्याय पंचायत सियाडीह प्रथम, उच्च प्राथमिक स्तर के बालक लम्बी कूद में बीरपुर से श्रवण, बालिका में खुशी प्रथम रहे। इस प्रतियोगिता में शिक्षकों का भी एक दौड़ हुआ साथ में खण्ड शिक्षा अधिकारी भी दौड़े।
इस अवसर पर उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयनारायण उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव, अटेवा के आलिम हुसैन, माया कुमारी, शोभा, अखिलेश सिंह, राकेश राय, समरेन्द्र बहादुर, अवश्वनी, अशोक राय, संजय राय, सलाहुद्दीन, विंध्याचल, रत्नाकर, भावना, मौसमी, प्रमोद राय इत्यादि के साथ सैकड़ो शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे।