गाज़ीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में 31 अक्टूबर को भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती मनाई गई और आयरन लेडी के रूप में सुविख्यात पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 43वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी मनाई। कार्यक्रम कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर नगर और जिले से उपस्थित नेताओं, पदाधिकारियों और सदस्य वक्ताओं ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के साहसिक फैसले और उनके कार्यों और कांग्रेस पार्टी के मजबूत नेता गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा देश को एक करने के साहसिक कार्य को सराहा।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है और उनके उत्कृष्ठ कार्यों की वजह से उन्हें लौह पुरुष की उपाधि से नवाजा गया, तो वहीं देश की पहली और कर्मठ महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पूरे देश में मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जी का आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है उन्होंने देश की अखंडता, संप्रभुता को अक्षुण रखने के लिए अपने प्राणों की बलि भी दे दी थी। हमको उनके बताए रास्तों पर चलकर देश को पुनः प्रगति के पथ पर ले चलना है। वहीं इस अवसर पर शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि समाजवाद को संविधान में शामिल कराने वाली, हरित क्रांति की प्रणेता और देश की अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाली पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भारत ही नहीं पूरे विश्व की नेता थीं। पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर मारकंडेय सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पूरे विश्व में आयरन लेडी के नाम से विख्यात थीं। वही उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद सरदार पटेल के प्रयासों से ही अखंड भारत के निर्माण का सपना पूरा हुआ। सरदार पटेल कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने आजादी में भी काम किया और देश के आजाद होने के बाद देश को एकसूत्र में पिराने का भी काम किया। 586 रियासतों को एकसूत्र में पिरोने का काम सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उन्हें लौहपुरुष की उपाधि से नवाजा।इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य श्री रविकांत राय, पूर्व शहर अध्यक्ष शफीक अहमद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह, एवं पीसीसी सदस्य लाल साहब यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, सैयद ईबरतउल्लाह , आशुतोष गुप्ता,महबूब निशा,चंद्रिका सिंह, राजेश गुप्ता, हामिद अली ,कमलेश्वर प्रसाद ,शशि भूषण राय, विजय शंकर पांडे ,सुशील कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह ,इम्तियाज, सुदामा यादव ,जावेद अहमद, नईम प्रधान, समीउल्लाह खान, राजेश उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।