गाज़ीपुर – फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद के अंतर्गत अफगाँ गाँव के अवलालपुर मातृ-शिशु कल्याण केंद्र पर मंगलवार को फाइलेरिया (हाथी पांव) से ग्रसित 25 रोगियों को रुग्णता प्रबंधन व दिव्यांग्ता रोकथाम (एमएमडीपी) किट और आवश्यक दवा प्रदान की गई। इसमें रोगी सहायता समूह (पीएसजी) के सदस्य भी शामिल रहे। इस दौरान सभी रोगियों को घाव की नियमित सफाई के तरीके बताए गए। कार्यक्रम में पाथ व सीफार संस्था ने सहयोग किया।इस मौके पर बायोलॉजिस्ट अशोक मौर्य एवं पाथ के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ अबु कलीम ने सभी रोगियों को एमएमडीपी किट प्रदान की। साथ ही उन्होंने सभी रोगियों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया ग्रस्त अंगों मुख्यतः पैर की साफ-सफाई रखने से संक्रमण का डर नहीं रहता है और सूजन में भी कमी रहती है। इसके प्रति लापरवाही बरतने पर अंग खराब होने लगते हैं। इससे समस्या बढ़ जाती है। संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए दवा भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिनके हाथ-पैर में सूजन आ गई है या फिर उनके फाइलेरिया ग्रस्त अंगों से पानी का रिसाव होता है। इस स्थिति में उनके प्रभावित अंगों की साफ-सफाई बेहद आवश्यक है। इसलिए एमएमडीपी किट प्रदान की जा रही है। इस किट में एक-एक टब, मग, बाल्टी तौलिया, साबुन, एंटी फंगल क्रीम आदि शामिल हैं। फाइलेरिया रोगी सहायता समूह (पीएसजी) नेटवर्क के सदस्य समुदाय को फाइलेरिया के प्रति जागरूक कर रहे हैं। साथ ही बीमारी से जुड़े मिथक को भी दूर कर रहे हैं।
कार्यक्रम में समस्त चिकित्सकों, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं और संगिनी को फाइलेरिया (हाथ-पैरों में सूजन और अंडकोषों में सूजन) के कारण, लक्षण, पहचान, जांच, उपचार व बचाव आदि के बारे में विस्तार से बताया। फाइलेरिया (हाथीपांव) की सभी ग्रेडिंग (हाथ-पैरों में सूजन व घाव की स्थिति) के बारे में जानकारी दी। एमएमडीपी किट को हाथीपांव ग्रसित रोगियों के उपयोग के बारे में बताया। इस मौके पर मलेरिया निरीक्षक सुनील कुमार मौर्य, डॉ प्रकाश चंद्र यादव, डॉ राजेश कुमार यादव, पाथ के जिला समन्वयक अरुण कुमार, सीफार संस्था के जिला प्रतिनिधि, सीएचओ वंदना, ग्राम प्रधान गिरीश राय, फार्मासिस्ट अनिल कुमार वर्मा, एएनएम सारिका राय, उमा शंकर, नमो नारायण एवं आशा कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं।
पीएसजी सदस्यों के बोल – मुबारकपर नेत गांव के निवासी कैलाश राय (74) पिछले 50 वर्ष से फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित हैं। बहुत दवा व इलाज किया लेकिन आराम नहीं मिला। इस बीमारी की वजह से उनको बुखार, पैरों में जलन और कई दिनों तक बिस्तर पर पड़े रहते थे। लेकिन जब से पीएसजी नेटवर्क किरण के साथ जुड़े हैं तब से मुझे चिकित्सक विशेषज्ञों के द्वारा अपने प्रभावित पैरों की नियमित साफ-सफ़ाई, देखभाल व सामान्य व्यायाम के बारे में बताया। यह व्यायाम और साफ सफाई करने से उनके पैरों की सूजन कम हो रही है। अब मुझे बुखार तथा पैरो में जलन भी नहीं होती है। नेटवर्क के साथ जुड़ने से बहुत आराम मिला है। इसी तरह पीएसजी के अन्य सदस्य लीलावती, राधिका देवी, कमला सिंह, केसरी देवी को भी नेटवर्क के साथ जुड़ने में राहत मिल रही है।