सेवराई (गाजीपुर  )स्थानीय तहसील क्षेत्र के सेवराई गांव निवासी निखिल सिंह का जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में होने वाले युवा नेशनल वाली बॉल टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाते हुए उत्तर प्रदेश के टीम में नेशनल खिलाड़ी के रूप में चयन होने से गांव सहित जनपद के नाम रौशन किया ।
स्थानीय तहसील के सेवराई गांव निवासी निखिल सिंह का गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट हॉस्टल लखनऊ में आयोजित यूथ नेशनल वालीबॉल क्वालीफाई मुकाबले में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के 15 सदस्यीय टीम में चयनित किया गया ।निखिल सिंह गोरखपुर स्पोर्ट हॉस्टल में रहकर अपनी तैयारी कर रहे थे ।निखिल के पिता कमलेश सिंह सेवराई गांव के एक सामान्य किसान हैं, और अपने पुत्र के लिए मेहनत करके इंटरनेशनल स्तर पर खेलते हुए देखना चाहते हैं । निखिल की माता रीता सिंह एक समान गृहणी है । इसके बावजूद भी अपने पुत्र को देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक लाने की उम्मीद लगाए बैठी हैं । निखिल सिंह इस समय देवरिया स्पोर्ट्स हॉस्टल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जो जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में 31 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक होने वाले नेशनल यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।निखिल के पिता कमलेश सिंह ने बताया कि निखिल बचपन से ही होनहार और वॉलीबॉल में उसकी रुचि होने के कारण मैंने हमेशा उसे प्रोत्साहित करने का कार्य किया । और मुझे अपने पुत्र निखिल से देश के लिए ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक लाने का उम्मीद करता हूं । निखिल सिंह ने जन संदेश टाइम्स से फोन पर बात करते हुए बताया कि नेशनल टीम में चयन होने के बाद मेरा हौसला और बढ़ा है मेरा पहला लक्ष्य उत्तर प्रदेश के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक लाने का है । उन्होंने बताया कि मेरा प्रयास अक्सर जारी रहेगा और भारतीय टीम का हिस्सा बनकर अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में पदक लाकर अपने पिता के सपनों को साकार करने का भरपूर प्रयास करूंगा ।