गाजीपुर :  पी.जी. कालेज, गाजीपुर परिसर में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांधी और शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने दोनों ही विभूतियों के जीवन के बारे में कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताया। प्राचार्य पाण्डेय ने गांधी के जीवन को अनुकरणीय बताया। गांधी का पूरा जीवन सत्य और अहिंसा की राह पर चलते हुए बिता। गांधी ने अपने जीवन काल मे जिस तरह से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के महानायक के तौर पर उभरे उससे युवाओं को सीख लेनी चाहिए।कानून की पढ़ाई साउथ अफ्रीका से करने के बाद भारत लौटे गांधी ने जो अंग्रेजों से अहिंसात्मक तरीके से आज़ादी की लड़ाई लड़ने का सूत्र दिया वह इतिहास में कही और देखने को नहीं मिलता है। वहीं बेहद गरीबी और संघर्ष से प्रधानमंत्री के पद तक पहुँचने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन भी अपने आप में हम सब जीवन की चुनौतियों का परास्त कर लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ने की सिख देता है। देश में अनाज की कमी को देखते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए जय जवान! जय किसान! का नारा दिया था। वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने जो विदेश नीति अपनाई वह आज तक याद की जाती है। कार्यक्रम में समस्त कर्मचारी एवं शिक्षक के साथ ही छात्रों की मौजूदगी भी रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर इकाई ने “राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत परिसर को स्वच्छ रखने के क्रम में प्राचार्य के साथ शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं ने भी झाड़ू लगा कर महाविद्यालय परिसर को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ डी.के. सिंह, डॉ.अनुराग सिंह, डॉ.अमरजीत, ई०बी.सी. झा, प्रोफे०एसएन सिंह, एन.एस.एस. समन्वयक डॉ. शिव शंकर यादव डॉक्टर रुचि मूर्ति सिंह, डॉक्टर योगेश कुमार के साथी एन.एस.एस. के छात्र भी मौजूद रहे।