गाजीपुर । स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व भारतीय तथा पाश्चात्य संस्कृति के शीर्षस्थ मूलमंत्रों में रहे हैं ।यह लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला भी हैं।आज जब भारत वर्ष का जन-गण-मन अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, पूरा विश्व आसमान में लहराते तिरंगे की ओर आशा और विश्वास की दृष्टि से देख रहा है। उक्त उद्गार स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज, गाजीपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडोत्तोलन के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. वी के राय ने व्यक्त किया।इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अवधेश नारायण राय ने शिक्षा निदेशक द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया. राजनीतिशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी ने भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए आंदोलन के महानायकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया. महाविद्यालय में एनसीसी अधिकारी ले. डॉ. विलोक सिंह के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स ने मार्चपास्ट तथा राष्ट्रध्वज को सलामी देने का मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह में प्रो. अजय राय, डॉ. गायत्री सिंह, रामधारी राम, डॉ. विशाल सिंह, विनय चौहान, सुश्री सौम्या वर्मा, तूलिका श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, संजय कुमार, कुशल पाल यादव, डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ. सतीश राय, डॉ. नर नारायण राय, डॉ. श्यामनारायण राय, डॉ. वी के ओझा, डॉ. कंचन सिंह, डॉ. विभा राय, शशांक राय, प्रवीण राय, सत्येंद्र राय, समीर राय आदि शामिल थे।