गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” के तत्वावधान में 15 अगस्त “स्वतंत्रता दिवस” समारोह के रूप में स्थानीय लंका मैदान में कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सुबह 10:15 बजे झंडारोहण कर धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” गाजीपुर के तत्वाधान में बच्चों और स्थानीय नागरिकों में फल और मिष्ठान वितरित किया गया, इसके उपरांत दिन में 11:00 बजे अति प्राचीन राम चबूतरा, हरिशंकरी, स्थित कार्यालय पर कमेटी के पदाधिकारियों, सदस्यों एवम स्थानीय नागरिकों द्वारा दिन में 11:00 बजे तिरंगा फहराते हुए राष्ट्रगान गाया गया, इसके उपरांत उपस्थित नागरिकों में मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस अवसर पर कमेटी के मंत्री बच्चा तिवारी ने बताया कि आज देश में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, इस अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के साथ पंचप्रण कार्यक्रम में भी अति प्राचीन रामलीला कमेटी ने भाग लिया और अपनी सहभागिता दर्ज कराई। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपाल जी पांडेय, वीरेश राम वर्मा, विनय कुमार, अशोक अग्रवाल, नरसिंह पांडेय, पंडित लव त्रिवेदी, रोहित अग्रवाल, विशंभर नाथ लल्ली, अजय अग्रवाल, राजेश प्रसाद, सुधीर अग्रवाल, मयंक तिवारी, ओम नारायण सैनी, मनोज तिवारी, सौरभ, गौरव के साथ गणमान्य नागरिक और बच्चे उपस्थित रहे।