गाजीपुर । मत्स्य पालको हेतु किसान क्रेडिट कार्ड मेला मत्स्य पालको को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु आज दिनांक 14.08.2023 को राइफल क्लब परिषर में लीड बैंक मैनेजर पीयूष सिंह परमार एवं मत्स्य पालक विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सपना पुरी के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड मेले का आयोजन किया गया। मेले में जनपद के समस्त प्रमुख बैंको इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, जिला सहकारी बैंक एवं बड़ौदा यू०पी० बैंक के स्टाल लगाये गये। बैंक समन्वयकों द्वारा मत्स्यपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी गयी । मेले का प्रारम्भ पुण्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा किया गया। मेले में मुख्य अतिथि माननीय राज्यसभा सदस्य दर्शना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के द्वारा भी स्थल का निरीक्षण किया गया। एवं मत्स्य पालकों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी जी गयी। लीड बैंक मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि 21 लाभार्थियों मत्स्य पालको को तत्काल किसान क्रेडिट कार्ड हेतु स्वीकृति दी गयी तथा अन्य आवेदनों पर भी शीघ्र स्वीकृति जारी करने का आश्वासन दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी बैंको को निर्देश दिये गये कि मत्स्य पालकों को ज्यादा से ज्यादा सेठ्या में किसान क्रेडिट कार्ड जारी करें । मुख्य कार्यकारी अधिकारी सपना पुरी के यह बताया गया कि मत्स्य विभाग के द्वारा समय-समय पर इस तरह मेले का आयोजन किया जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा के.सी. सी० मत्स्य पालको को प्राप्त हो सके। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा भी मेले का निरीक्षण कर केसीसी की जानकारी ली गयी।