गाजीपुर ।आजादी का अमृत महोत्सव समापन वर्ष के अंतर्गत तिरंगा रैली का आयोजन सोमवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवियों को तिरंगे झंडे के साथ प्राचार्य प्रोफेसर सविता भारद्वाज द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद नोडल अधिकारी डा अमित यादव ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के समापन वर्ष पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किए जाने का निर्देश शासन से प्राप्त हुआ था जिसके क्रम में आज तिरंगा रैली निकाली गई एवं आम जनमानस को यह संदेश दिया गया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर पर स्वेच्छा से मानकों का पालन करते हुए भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराए। यह तिरंगा रैली महाविद्यालय से निकलकर महुआ बाग चौराहे से होते हुए मिश्रा बाजार कोतवाली होते हुए महात्मा गांधी पार्क पहुंची। रैली के दौरान छात्राएं विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,झंडा ऊंचा रहे हमारा, महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद अमर रहे वीर अब्दुल हमीद अमर रहे आदि का नारा लगाते हुए चल रही थी। महात्मा गांधी पार्क पहुंचकर छात्राओं ने रामधुन का वाचन किया एवं महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया। तदोपरांत छात्राएं महाविद्यालय पहुंची जहां प्राचार्य महोदय ने उन्हें पांच प्रण की शपथ दिलाई। रैली में महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डा गजनफर सईद, डा संगीता, रेंजर प्रभारी डा शिवकुमार आदि सक्रिय रुप से उपस्थित रहे।