गाजीपुर ।राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर अपने सृजनात्मक उन्नयन हेतु सदैव प्रयत्नशील रहता है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा इसे जनपद गाजीपुर के महाविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में पीएचडी प्रवेशित शोधार्थियों के कोर्स वर्क के अध्यापन का कार्य आज से प्रारंभ हुआ। कोर्स वर्क का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो सविता भारद्वाज ने कहा कि शोध की गुणवत्ता से ही अकादमिक संस्थाओं की पहचान बनती है। मुझे इस बात को बताते हुए अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है कि इस वर्ष गाजीपुर जनपद में यह केंद्र शोध का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।डा संतन कुमार राम ने शोध प्रविधि पर बोलते हुए कहा कि शोध समस्याओं की खोज,पहचान एवं निदान का एक उपक्रम है। इसलिए इसमें विविधताएं पाई जाती है। शोध का उद्देश्य समाज हित के साथ साथ विभिन्न अनुशासनो के विकास में सहायता पहुंचना होता है। आज की कक्षा में शिक्षाशास्त्र, बी एड, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, भूगोल, भौतिकी, वनस्पतिविज्ञान, प्राणि विज्ञान,रसायन विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, इतिहास, दर्शन शास्त्र और गणित आदि के शोधार्थी उपस्थित रहे हैं।महाविद्यालय के शोध अध्ययन केंद्र प्रभारी डॉ निरंजन कुमार यादव ने बताया कोर्स वर्क की कक्षाएं अनुशासित ढंग से नियमित रुप से संचालित होंगी। इसके अंतर्गत शोध पत्र लेखन, रिसर्च एथिक्स, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, शोध परियोजना को कैसे बनाएं एवं राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों के आयोजन करने की अहर्ता एवं उसमें प्रतिभाग करने हेतु शोध पत्र आदि के लेखन पर भी कक्षाएं संचालित की जाएगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार, शोध प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ दिवाकर मिश्र, शोध कोर्स वर्क सहप्रभारी डा विकास सिंह, डॉ अमित यादव, डॉ संगीता , डा शशिकला जायसवाल, डा एकलाख खान आदि उपस्थित रहे।