गाज़ीपुर: परिवार परामर्श केंद्र गाज़ीपुर द्वारा पुलिस लाइन्स गाज़ीपुर के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में 25 परिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए ।
इनमें कविता सिंह यादव पत्नी अवधेश सिंह यादव निवासी गोरी खास गिरधारी थाना भावर कोल गाजीपुर की शिकायत थी कि दहेज के लिए उसके पति व ससुराल पक्ष के लोग हमेशा उसके साथ मारपीट करते थे इस पर दोनों पक्षों को समझा कर विदाई करवाई गई । बंदना यादव पत्नी संजय यादव निवासी मैनपुर थाना करंडा गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति का अवैध संबंध उसके पड़ोसी से था जिसके कारण हमेशा विवाद होता रहता था इस पर दोनों पक्षों को समझा कर विदाई करवाई गई ।नीतू देवी पत्नी रामवृक्ष राम निवासी सुरहूरपुर थाना केराकत जौनपुर की शिकायत की उसके पति व ससुराल पक्ष के लोग अकारण ही उसके साथ मारपीट करते रहते हैं इस पर दोनों पक्षों को समझा कर विदाई करवाई गई । नीलम चौहान पत्नी रामचंद्र चौहान निवासी बरहरा थाना नंदगंज गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति शारीरिक बनावट को देख कर उसे नापसंद करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई ।किरण गुप्ता पत्नी संदीप शाह निवासी व थाना जंगीपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति दहेज के लिए उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। पूनम देवी पत्नी अशोक राम निवासी ब्राम्हण पूरा थाना करंडा गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके चरित्र पर हमेशा शंका करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई ।गायत्री देवी पत्नी राजू बनवासी निवासी भंवरी थाना नोनहरा गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके माता पिता को हमेशा गाली देते रहते हैं जिसके कारण दोनों लोगों में मनमुटाव रहता है इस पर दोनों पक्ष को समझा कर विदाई करवाई गई ।इंदु यादव पत्नी अरविंद यादव निवासी कटघरा थाना शादियाबाद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति व ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करते रहते हैं जिस पर दोनों लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई। किरण देवी पत्नी अरमान निवासी फुल्ली नटपुरवा थाना दिलदारनगर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके चरित्र पर हमेशा शंका करते रहते हैं इस पर पति को समझ कर विदाई करवाई गई। पुष्पा यादव पत्नी रविंद्र यादव निवासी सोनाकोर थाना मरदह गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति शराब पीकर हमेशा उसे मारते पीटते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई ।ममता चौहान पत्नी कृष्णा चौहान निवासी बरोड़ा थाना साहबगंज जिला चंदौली की शिकायत थी कि उसके पति उसे खर्च के लिए कुछ सहयोग नहीं करते हैं जिसके कारण उसके बच्चे कुपोषण के शिकार हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। सुनीता पाल पत्नी सुदर्शन पाल निवासी कटेया थाना शादियाबाद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति हमेशा उस से दूरी बनाए हुए हैं उनका संबंध उनकी भाभी से है इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई ।शालिनी मोदनवाल पत्नी विजय प्रकाश उर्फ रिंकू निवासी अंबारी थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ की शिकायत थी कि उसके पति दहेज के लिए हमेशा उसके साथ मारपीट करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। मीरा कुमारी पत्नी श्रवण कुमार निवासी कमल पट्टी थाना कासिमाबाद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति और ससुराल पक्ष के लोग उसके कार्य करने की गतिविधि पर हमेशा उसे डांटते रहते हैं इस पर ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई ।संजू कुमारी पत्नी विकास राम निवासी बरुइन थाना जमानिया गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति मोटरसाइकिल व अंगूठी के लिए उसके साथ मारपीट करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। रोजी बानो पत्नी इरशाद मियां निवासी ओसियां थाना दिलदारनगर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसे पढ़ाना नहीं चाहते हैं जबकि वह बीटीसी में नामांकन करा ली है इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। मधुबाला पत्नी सोनू कुमार निवासी भुगनी थाना भीमपुरा बलिया की शिकायत थी कि उसके पति का अवैध संबंध उसके पड़ोसी चाची से है इस पर जब मैं विरोध करती हूं तब वह मेरे साथ मारपीट करते हैं इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई। 3 पारिवारिक विवाद में दोनों पक्ष उपस्थित नहीं थे। 3 पारिवारिक विवाद में जबकि एक पक्ष उपस्थित था। कुशलता के बाद दो पारिवारिक विवाद बंद कर दिए गए हैं इन सभी प्रकरण के निस्तारण में सोनिया सिंह, सरिता गुप्ता, वीरेन्द्र नाथ राम, महिला हेड कांस्टेबल अनीता सिंह, महिला आरक्षी रोली सिंह, आरक्षी आलेश कुमार, महिला आरक्षी सुनीता गिरी, महिला होमगार्ड उर्मीला गिरी, पीआरडी गीता सिंह आदि लोग प्रमुख थे।