भांवरकोल (गाजीपुर ) स्थानीय ब्लाक परिसर में कृषि विभाग की ओर से खरीफ गोष्ठी एवं कृषि मेला का आयोजन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनंन्द राय मुन्ना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। गोष्ठी का शुभारंभ बलिया सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय किसानों को उद्दान विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए गोभी,टमाटर एवं मिर्च के बीजों का वितरण किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज पुरी दुनिया में प्राकृतिक फसलों के उत्पादन की मांग बढ़ी है। ऐसी स्थिति में मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष आग्रह कर प्राकृतिक खेती का प्रस्ताव कर किसानों की आमदनी बढ़ाने की सिफारिश की थी। जिसपर प्रधानमंत्री ने मेरे प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए गंगा नदी के किनारे पांच किलोमीटर के दायरे में प्राकृतिक खेती के लिए 30 हजार करोड़ का बजट अवमुक्त कर दिया है।इसके लिए कृषि विभाग के अलावा एक अलग प्राकृतिक खेती के लिए अतिरिक्त अधिकारी नियुक्त किया गया है।इसे शीघ्र ही लागू कर दिया जाएगा। पहले
प्रयास में एकल खेती के बाद दूसरी फसल का लाभ आसानी से मिल सकेगा। उन्होंने किसानों को जैविक खेती पर बल देने पर जोर दिया।इस मौके पर उपकृषि निदेशक यतिन्द्र सिंह ने किसानों के लिए कृषि विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न की विधिवत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान फसलों के अपसिस्टों को निस्तारण के लिए कृषि संयंत्रों के प्रयोग पर अपसिस्टों के प्रयोग पर बल दिया। उन्होंने किसानों से फसल के अपसिस्टों को जलाने से होने वाले नुक्रसान की जानकारी दी।कहा अपसिस्ट जलाने से मिट्टी के मित्र किटाणु मर जाते हैं जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ता है।इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक डाo जे पी सिंह एवं डाo शशांक सिंह ने किसानों को आधुनिक वैज्ञानिक खेती की जानकारी देते हुए स्वयं सहायता समूहों को क्षेत्रीय किसानों क उत्पादों आलू,टमाटर,मिर्च आदि से सम्बन्धित छोटे उद्योगों में आचार,मुरब्बा, आदि को बनाकर आसानी से बाजार में बिकने वाले जिंसो के बढ़ावा देने पर बल दिया। जिससे समूहों का विकास हो सके। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी बी के दूबे, भाजपा के बरिष्ठ नेता कृष्ण बिहारी राय, पीयूष राय ,मनोज राय, बीडीओ रामकृपाल यादव, एडीओ पंचायत अशोक सिंह यादव, पशु चिकित्साधिकारी डाo सचिन सिंह, ,ब्लाक प्रमुख मुहम्मदाबाद अवधेश राय, प्रभारी सीडीपीओ बंन्दना गुप्ता, रबीन्द्रनाथ राय,आनंन्द राय मुन्ना, अनिल राय मुन्ना,झून्नू पांन्डेय, बिनोद राय, लालबहादुर कन्नौजिया आदि ने बिचार ब्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शशांक शेखर राय ने किया।