जखनिया (गाजीपुर ) भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक (DRM) वाराणसी से औपचारिक मुलाकात कर जखनिया स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं एवं प्रमुख ट्रेनों के ठहराव के लिए पत्रक सौंपा। उक्त अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने मंडल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय को अवगत कराया की वाराणसी भटनी रेलखंड पर जखनिया प्रमुख स्टेशन है, यह धार्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक संस्थाओं से भरा हुआ है। यहां सुप्रसिद्ध भुड़कुड़ा मठ एवं हथियाराम मठ स्थित है। इस स्टेशन से हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोग यहां आते जाते हैं जिसका प्रमुख साधन रेल है। जखनिया से सुदूर महानगरों के लिए कमाने आने आने जाने वाले दैनिक यात्रियों की संख्या भी ज्यादा है, पर दुर्भाग्यवश यहां प्रमुख मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव ना होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वर्मा ने पत्रक के माध्यम से मांग की यहां मऊ आनंद विहार द्विसप्ताहिक एक्सप्रेस 22539/22540 एवं गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस 19489/19490 सहित सभी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव जखनिया में सुनिश्चित किया जाय। कोरोना काल से बंद मऊ लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 15071/15072 ट्रेन का संचालन शुरू किया जाए। जखनिया स्टेशन पर “PP” शेल्टर बढ़ाया जाए, यहां यात्री प्रतीक्षालय बनाया जाए, प्लेटफार्म पर कोच डिस्प्ले लगाया जाए, पेयजल हेतु पानी टंकी की व्यवस्था की जाए, नवनिर्मित पार्क को साफ सफाई कर यात्रियो के लिए खोला जाय, स्टेशन पर 100 मीटर का सर्कुलर एरिया बनाकर जखनिया स्टेशन का सुंदरीकरण किया जाए। जिस पर इन मांगों को डीआरएम वाराणसी ने गंभीरता से सुना और इन सारी बातों को रेल महाप्रबंधक, रेलवे बोर्ड एवं मंत्रालय से अवगत कराकर ट्रेनों के ठहराव एवं सुविधाओं के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, महामंत्री पीयूष सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के धर्मेंद्र चौरसिया, अशोक गुप्ता,धर्मवीर राजभर राजभर उपस्थित रहे।