अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

आरपीएफ गाज़ीपुर सिटी द्वारा गुड वर्क

गाजीपुर । दिनांक 18/05/23 को कांस्टेबल गाज़ीपुर सिटी प्रमोद कुमार पाठक व तीर्थराज यादव जब गाड़ी  लखनऊ छपरा का एस्कॉर्ट गाजीपुर से छपरा कर रहे थे। तभी गाड़ी को चेक करने के दौरान B 7 में 45 नंबर बर्थ पर एक मैरून कलर का पर्स मिला जिसमे एक अदद सोने की चैन, दो अदद सोने की अंगूठी ,नगद रुपया 9000/ और कुछ सिंगार का सामान और एक सावित्री राय निवासी कनुआन जिला गाजीपुर नामक महिला का आधार कार्ड, कुल कीमत क़रीब 175000/ एक लाख पचहतर हज़ार रुपए का मिला । जिसे प्रभारी अमित कुमार राय द्वारा आज संबंधित गांव में उक्त यात्री से संपर्क कर बुलाकर यात्री को बाद होने इत्मीनान सौंपा गया। यात्री द्वारा भूरी भूरी प्रशंशा किया गया। उक्त अच्छे कार्य के लिए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी डॉक्टर अभिषेक द्वारा उक्त दोनों बल सदस्यो को नगद पुरस्कार देने की अनुसंशा की गई है।