भांवरकोल (गाजीपुर ) क्षेत्र पंचायत की ग्राम पंचायत शेरपुर खुर्द गांव को पूरब जोड़ने वाला प्रमुख सड़क की खस्ताहाल दशा से ग्रामीणों को आवागमन मे काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। एक किलोमीटर से अधिक लम्बी उक्त सड़क तीन बर्ष पूवं लोकनिर्माण बिभाग ने बनवाया था। ग्रामीणो ने बताया कि यह संम्पर्क मार्ग पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान ओवरलोड ट्रकों के मिट्टी की ढुलाई के चलते पुरी सड़क जगह जगह गड्ढों में तब्दील हो गयी है।आवागम की दृष्टि से बहुत ही व्यस्तम मार्ग है।खेती के लिए ट़ैक्टर आदि गांवों के लिए लोग आते जाते है । इतना ही नहीं जल निगम की टंकी सहित लगभग एक दर्जन से अधिक सरकारी नलकूपों की देखभाल के लिए तथा इस गांव की दो तिहाई आबादी के लिए एक मात्र संम्पर्क मार्ग है। शेरपुर कुन्डेसर मुख्य मार्ग के से जुड़े इस पूरे मार्ग पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढ़े बन जाने से आने जाने वाले लोगो को परेशानी का सबब बना हुआ है। बारिश होते ही पूरे मार्ग पर जलजमाव हो जाता है ।जिसमें लोग गिरते रहते है। क्षेत्र के लोग इस मार्ग पर कीचड़ में प्रवेश करके किसी तरह आ – जा रहे हैं। जिसमें पैदल चलने वाले अक्सर फिसलकर कीचड़ में गिर जाते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं तथा बच्चों को हो रही है। यहां के ग्रामीण राजेश राय बागी,हेमनाथ राय, बुच्चा यादव,मिथिलेश राय, उपेन्द़ रायनरेंद्र राय, राहुल राय,राजमनी गुप्ता, पारसनाथ पांन्डेय,पप्पू राय, श्रीभगवान चौधरी आदि ने बताया कि इस समस्या के बावत कई बार सम्बन्धित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया लेकिन शासन प्रशासन एवं विभागीय अधिकारी आज तक कोई पहल नहीं कर रहे है।शायद प्रशासन किसी बड़ी घटना का तो इंतजार नहीं ? ग्रामीणो ने इस सड़क की बदहाल दशा के बावत जिले के आला अफसरों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त सम्पर्क मार्ग के पुननिर्माण की मांग की है।