गाजीपुर – स्वामी सहजानंद पीजी कालेज, गाजीपुर में  26 अप्रैल को महाविद्यालय के सेमिनार हाल में  भूगोल विभाग में चार शोध छात्रों का शोध प्रबंध जमा करने हेतु प्री-सबमिशन सेमिनार संपन्न हुआ । महाविद्यालय की शोध समिति के समक्ष  अजीत कुमार सिंह, कु. शालिनी सिंह, कु. उरूज फातिमा एवं  सन्ने सिंह ने अपने शोध प्रबंध के संपूर्ण अध्ययन का वाचन किया। प्राचार्य प्रो. डॉ. वी के राय की अध्यक्षता में शोध समिति के विशेषज्ञ सदस्यों ने शोध छात्रों की सिनॉप्सिस और सारांशिका का अनुशीलन किया तथा शोध छात्रों ने अपने शोध विषय से सम्बन्धित आख्यान प्रस्तुत किया । समिति में भूगोल विभाग की अध्यक्ष प्रो. गायत्री सिंह, समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. अवधेश नारायण राय, मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राम नगीना सिंह यादव , राजनीति शास्त्र विषय के अध्यक्ष डॉ. कृष्णा नंद चतुर्वेदी तथा अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार राय सहित महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक उपस्थित थे ।प्राचार्य प्रो. वी के राय ने बताया कि महाविद्यालय के विभिन्न विभागों में 50 से अधिक छात्र एवं प्राध्यापक शोध हेतु पंजीकृत हैं तथा गुणवत्ता परक शोध कार्य किया जा रहा है। जिन छात्रों का शोध कार्य पूर्ण हो जाता है वे सभी छात्र पीएचडी उपाधि हेतु शोध प्रबंध जमा करने से पूर्व प्री- सबमिशन में भाग लेते हैं ! ऐसी बैठक में उनसे उनके शोध कार्यों से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे जाते हैं एवं सुझाव दिए जाते हैं इस सबमिशन का मुख्य उद्देश्य उनके शोध प्रबंध को उत्कृष्ट बनाना है ।शोध समिति की इस बैठक में विभिन्न विभागों के शोध छात्र भी सम्मिलित थे।