भांवरकोल (गाजीपुर) सोमवार को स्कूल चलो अभियान की रैली प्राथमिक विद्यालय लौवाडीह के प्रांगण से निकाली गई , जिसमें गांव के आस-पास के गणमान्य लोग, अभिभावक , शिक्षक व बच्चों ने हिस्सा लिया। रैली गांव की मुख्य गली से होती हुई गांव के पूर्वी छोर होकर बीच गांव तक गई व वहां से गांव के पश्चिमी तरफ से होती हुई विद्यालय कैंपस में वापस पहुंची । वहां एक गोष्ठी भी हुई जिसमें वक्ताओं ने स्कूल चलो अभियान के संदर्भ में व्यापक रूप से प्रकाश डाला व सभी लोगों को बच्चों के भविष्य तथा स्मृद्धशाली व मजबूत राष्ट्र के लिए बच्चों की शिक्षा-दीक्षा पर विशेष ध्यान देने का आवाह्न किया गया। अंतिम पंक्ति के उन बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का आवाह्न किया गया जिनका परिवार गरीबी के कारण विभिन्न परिस्थितियों से जूझ रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में कुछ आउट आफ स्कूल बच्चों का नामांकन भी कराया गया था उन्हें पाठ्यपुस्तकें उसी समय उपलब्ध कराई गईं। रैली को विद्यालय के प्रधानध्यापिक रीता राय एवं वरिष्ठ शिक्षक अखिलेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुकेश कुमार, रोहित गुप्ता, अजयतमणी पाण्डेय इत्यादि के साथ सैकड़ो बच्चे उपस्थित रहे।
खबर के लिए संपर्क करें 9415 806825 पर