भांवरकोल (गाजीपुर) क्षेत्र कनुवान गांव में काली मंदिर निर्माण समिति के द्वारा मंदिर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मंन्दिर निर्माण में ग्रामीण सहयोग राशि दे रहे हैं। शुक्रवार कमलाकर पांडेय के द्वारा सहयोग राशि के रूप में 51 हजार समिति के अध्यक्ष राघवशरण राय उर्फ बबन राय को दिया गया। कमलाकर पांडेय इसी गांव का रहने वाले हैं लेकिन इस समय उनका परिवार मिर्जापुर और बनारस में रहता है ।4 साल पहले इन्हीं का लड़का सौरभ पांडेय आईएएस अधिकारी बना तथा कनुवान गांव का नाम रोशन किया । इस दौरान मन्दिर के कमेटी के अध्यक्ष राघवशरण राय उर्फ बबन राय के नेतृत्व में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर को बनाने में पूरे गांव के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने विशेष कर युवा वर्ग को सहयोग करने के लिए तथा कदम से कदम मिला कर कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया है।उन्होंने कहा कि हमारे आपके सहयोग से ही मंदिर बनना संभव है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील किया कि हर संभव मंदिर निर्माण में सहयोग करे। इस मौके पर ब्रह्मानंद पांडेय, विद्यासागर राय, विनोद प्रसाद राय ,रामाशीष राय ,परशुराम राय, तारानाथ राय उर्फ टन्नु राय ,अजय कुमार पांडेय, लक्ष्मीकांत पांडेय, श्रीनिवास राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।